रायसेन जिला प्रभारी अधिकारी विवेक पोरवाल ने किया शहर का निरिक्षण कोराना वायरस संक्रमण से निपटने दिये आवश्यक निर्देश

 रायसेन जिले के प्रभारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री विवेक कुमार पोरवाल ने कोरोना वायरस कोविड-19 से निपटने के लिए रायसेन जिले में उठाये गए कदमों और आगे की तैयारियों की कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक आयोजित कर समीक्षा की।इस सम्बंध में उन्होंने जिले मे कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए तत्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।रायसेन जिला कलेक्टर  श्री उमाशंकर भार्गव ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। श्री पोरवाल ने रायसेन शहर में इंडियन चौराहे तथा केन्द्रीय विद्यालय में स्थित  कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया।
 श्री पोरवाल ने कोरोना वायरस कोविड-19 को नियंत्रण में रखने के लिए अत्यंत सक्रियतापूर्वक निगरानी करने, रोगियों के संपर्क में आए लोगों का प्रभावकारी ढंग से पता लगाने और इस दिशा में ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में समुचित प्रबंधन जैसे कि ओपीडी व्यवस्था, टेस्टिंग किटों, निजी सुरक्षात्मक उपकरणों (पीपीई) एवं दवाओं की उपलब्धता और पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्डों के इंतजाम के संबंध में जानकारी ली। श्री पोरवाल ने अस्पतालों कोसभीस्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षात्मक सामग्री, पर्याप्त संख्या में निजी सुरक्षात्मक उपकरण (पीपीई), मास्क, सैनिटाइजर, थर्मामीटर इत्यादि की उपलब्धता और आवश्यकता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने इस कार्य के लिए तैनात किए जाने वाले दलों को क्वारंटाइन केंद्रों का नियमित निरीक्षण एवं निगरानी करने के निर्देश दिए है, ताकि वहां आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें। जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने जिले में लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए की जा रही कार्यवाही के बारे में प्रभारी अधिकारी को अवगत कराया । इस बैठक मे जिला पंचायत नोडल अधिकारी श्री अवि प्रसाद, एसडीएम श्रीमती मीसा सिंह, सीएमएचओ डॉ एके शर्मा, सिविल सर्जन डॉ बीबी गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।