भोपाल/ शहर मे विधुत आपूर्ति बाधित होना आमबात हो गई है शहर मे प्रतिदिन कई क्षैत्रों की विधुत आपूर्ति समय असमय ही बाधित हो जाती हैं।जैसे जैसे गर्मी मे तापमान में बढौतरी हो रही हैं वैसे ही विधुत आपूर्ति वयवस्था लडखडा रही हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार चौबीसौ घंटे विधुत आपूर्ति करने में फिलहाल विधुत वितरण प्रणाली असफल नजर आ रही है। हालत यह है कि विधुत वितरण शहर में ही सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। शहर के कई क्षेत्रों में प्रतिदिन विधुत आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
जहाँगीराबाद क्षेत्र मे विधुत बाधित होने की समस्या अधिक है । आये दिन यहाँ पर विधुत आपूर्ति बाधित होने की समस्या से रहवासियों को दोचार होना पढ रहा है।
वहीं दूसरी और ऐसा लगता की जहांगीराबाद क्षेत्र में नगर निगम की स्ट्रीट लाइटों के संचालन विगत दिनों से विधुत वितरण प्रणाली में परिवर्तन किया गया है।
इस क्षेत्र में हालत यह है कि यहा पर रात मे स्ट्रीट लाइटों को बंद कर दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र मे दिन मे यह स्ट्रीट लाइटे अपनी ऊर्जा का अर्थ हीन प्रकाश बिखेरती रहती हैं।
विगत दिनों से जहाँगीराबाद क्षेत्र के पुलबोगदा रोड के शिवमंदिर , से लक्ष्मी गंज मंडी बापू कालोनी चिकलोद रोड क्षेत्र में यह स्ट्रीट लाइटों को दिन के उजियारे मे सुचारू रूप से प्रकाशमान रखा जा रहा है। वहीं इस क्षेत्र की रात अंधकार मय हो रही हैं।
क्षेत्रीय रहवासी भी ऊर्जा के इस प्रकार से अपव्यय लेकर हैरान है ।