मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने दिन रात डटे रहे योद्धा, जिला कलेक्टर ओर डी.आई.जी.

भोपाल / खुश किस्मत है भोपाल की वो पूरी आवाम  , जब पूरे विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण महामारी बहुत तेजी से फैल रही थी।भारत मे भी इस महामारी का प्रकोप  तेजी से बढ रहा था । कोराना वायरस संक्रमण महामारी अपने  आगोश में हर शहर हर कस्बे को ले लेना चाहती थी तब ईश्वर की कृपा से हमारे शहर  भोपाल में कोराना वायरस संक्रमण के तीव्र आवेग को कम करने ओर कोराना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये दो ऐसे योद्धा मौजूद थे । जिन्होंने अपने दिन का सूकून और रात की नींद भोपाल की आवाम पर सिर्फ इसलिये निछावर कर दी की मेरे शहर का हर वाशिंदा इस कोराना वायरस महामारी से महफूज रह सके। अपने परिवार और अपनी जान की परवाह किए बिना इन दोनो योद्धाओं ने भोपाल की आवाम को ही अपना परिवार मान कर अपने कर्तव्यो का इस शिद्दत और जुनून के साथ पालन किया की भोपाल की आवाम की जान माल की सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्यो की खातिर अपने घर परिवार से दूर रह कर अपने वाहनों को ही अपना आशियाना बना कर दिन रात भोपाल की आवाम को इस जान लेवा महामारी से बचाने के लिए अथक परिश्रम किया। आज इसी का नतीजा है कि भोपाल की आवाम काफी हद तक सुरक्षित और सकुशल है ओर अपने अपने घरो मे रह कर चेन की नींद ले रही हैं।


आज भोपाल की आवाम इस कोराना वायरस महामारी से जंग जीतने और कामयाबी हासिल करने के नजदीक है।


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार  इस कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए  असली हीरो  कोराना  कर्मवीर योद्धा हमारे शहर के जिला कलेक्टर श्री_तरूण_कुमार पिथोडे _और_डी .आई .जी_. श्री इरशाद_वली है । जो कि पिछले 41 दिनों से अपनी कार को अपना घर और शहर को अपना परिवार मानकर चौबीसौ घंटे भोपाल की आवाम की सेवा कर रहे है ।


भोपाल को कोराना वायरस महामारी मे  संकट की इस  घड़ी में इन जांबाज  अफसरों ने शहर को बडी ही विपत्तियों  से बचाया है।
खुश किस्मत हे भोपाल की आवाम कि जिलाा कलेेेक्टर श्री  तरूण कुमार पितोडे एंव डी. आई. जी. इरशाद वली जेसे कोरोना वीर योद्धाओं ने आम जनता का सुरक्षा कवच बन कर जान माल की हिफाज़त की।
#जीतेगा_भारत #हारेगा_कोरोना