थाना प्रभारी ने बुजुर्ग महिला को घर पर पहुचाई आवश्यक दवाई

भोपाल/थाना प्रभारी  थाना स्टेशन क्षेत्र बजरिया (रेलवे स्टेशन)श्रीं उमेश यादव द्वारा पिछले चार दिन पहले  सराय सिकंदरी में पाये गये  दो करोना पाजेटिव पेशेंट्स  हेल्थ विभाग कें    गुड्डु मियाँ एवं उनकी पत्नि  को   चिरायु अस्पताल में इलाज के लिए पहुचाया  था। इन दोनों पति पत्नी के साथ ही इनकी माता जी भी निवास करती हैं। जो कि सकंरमित नहीं थी। वह अकेले घर पर ही रह  रही थी । परन्तु गुड्डू  मियां की माता अन्य दवाईऔ का सेवन करती थी। बेटे बहू के अस्पताल चले जाने के कारण इनकी माता जी की रोज खाने वाली दवाईयां खत्म हो गई। ओर  दवाई लाने के लिए घर पर कोई नहीं है। इस बात का पता जब अस्पताल में इलाज करा रहे गुड्डू मियां को पता चला  तो उन्होंने तत्काल इस संबंध में टी. आई. थाना स्टेशन बजरिया श्री उमेश यादव को बताई  कि घर पर उनकि मां कीं दवा भीं खत्म हो गईं और डाक्टरों की क्लिनिक भी बन्द हे ।   टी आई श्री उमेश यादव वादा करा कें आधे घन्टे मेँ आप के घऱ माँ कीं दवा  पहूंच जाएगी आप अपना ईलाज बेफिक्र  हों कर करवाए।  तत्काल ही टीआई ने स्टाफ़ कें साथ जाकर डाँक्टर की क्लीनिक से दवा लीं औऱ गुड्डू मियां की मां कों देकर आए पूरे स्टेशन क्षेत्र  की जनता  थाना प्रभारी  कीं प्रशंसा कर  रही हें ।


थाना प्रभारी  अपने क्षेत्र में हर परेशान नागरिक तक मदद पहुंचा कर मददगार साबित हो रहे है।