कोरोना संक्रमण पर जीत हासिल कर इक्कीस व्यक्ति हुए चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज

भोपाल/ कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर चिरायु अस्पताल से आज 21 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर की ओर रवाना हुए। इनमें से 19 व्यक्ति भोपाल से हैं तथा दो व्यक्ति इटारसी के निवासी हैं। इन सभी व्यक्तियों ने जिला प्रशासन और चिरायु अस्पताल को अपने इलाज के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।कोरोना संकटकालीन समय में जिला प्रशासन के बेहतर प्रबंध और चिरायु अस्पताल द्वारा मानवसेवा के अथक  प्रयासो के फलस्वरूप प्रतिदिन भोपालवासी  सुखद समाचार मिलने के माध्यम से तनावमुक्त और उत्साहित हो रहे है।  इसी सिलसिले को जारी रखते हुए आज भी भोपाल के लिये फिर खुशियों की खबर आई है |
                    चिरायु अस्पताल केडायरेक्टर डा.गोयनका जी ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को 14 दिन होम कोरमटाइम की समझाइश दी। होम कारंटाइंड की अवधि पूर्ण कर लेने के पश्चात इन व्यक्तियों से अपना प्लाज्मा डोनेट करने की अपील भी की गई। डोनेट किए गए प्लाज्मा से अन्य व्यक्तियों का प्लाज्मा थेरेपी चिकित्सा पद्धति से इलाज किया जाएगा।
          आज डिस्चार्ज हुए 21 व्यक्तियों में   सलीम ,ननकू लोधी ,विकास सातनकर, पलक चौहान, संध्या चौहान ,शाशाद आफरीन, अंजलि चौहान अबू बकर हबीबुल्ला,अभिषेक यादव रामनरेश किरार, कमला देवी, जावेद खान, खदीजा बी, अशफाक अहमद , स्वलेहा बी, राकेश कोरी, रश्मि, सैव्या सालान, अभिषेक गजभिए और विवेकानंद मुखर्जी शामिल है।
             आज  स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए *श्री रामनरेश किरार ने* बताया कि अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ का व्यवहार ने हमारा मनोबल बनाए रखा । समय पर दवाइयां और खाना दिया गया। जिला प्रशासन और चिरायु अस्पताल को धन्यवाद दिया।
             *सुश्री अंजलि चौहान* ने बताया कि अस्पताल में उन्हें घर जैसा माहौल मिला। हमें तनावमुक्त रखने के लिए मनोरंजक गेम्स खिलाए गए। डॉक्टर और स्टाफ ने सेवा और समर्पण भाव से हमारी देखभाल की है।
                 डॉक्टर गोयनका के अनुसार चिरायु अस्पताल से  आज तक भोपाल जिले के  209 व्यक्तियों का सफल इलाज किया जा चुका है। यहां व्यक्तियों की ऑक्सीजन साइकिल मेनटेन रखने और प्रोटीन सप्लिमेंट देने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें तनावमुक्त रखने के लिए मनोरंजक खेल खिलाए जा रहे हैं और अच्छा संगीत सुनाया जा रहा है।  उन्होंने भोपाल वासियों से अपील की कि कोरोना एक सामान्य बीमारी की तरह ही है इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसका इलाज संभव है । लॉकडाउन का पालन करने से इस संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। हम सभी मिलकर जल्द ही कोरोना मुक्त भोपाल बनायेंगे।