गंजबासौदा/ *विदिशा जिला कलेक्टर डाक्टर पंकज जैन एवं जिला पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने अधिकारियों को दिए खास निर्देश*, *कलेक्टर एवं एसपी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नया मेला ग्राउंड क्षेत्र एवं सुभाष चोक पहुँच कर सब्जी विकेॖताओ को लेकर दिए आवश्यक निर्देश अधिकारियों से की कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा । डीएम ने कहा दुकानो पर भीड नही होना चाहिए यदि दुकानों के सामने भीड भाड पाई गई तो किराना दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही होगी ।, डीएम एवं पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाने मे मेडीकल स्टोर संचालकों की बैठक आहुत की थी , बैठक में मौजूद *एसडीएम प्रकाश नायक, एसडी जीपी अग्रवाल ,तहसीलदार यशबधऀन सिंह, तथा कोतवाली टीआई वीरेंद्र झा, एंव देहात थाना प्रभारी वीरेंद्र मसकोले , तथा शासकीय अस्पताल के प्रभारी डॉ रविंद्र चिढ़ार, एंव सीएमओ सुधीर उपाध्याय* आदि अधिकारी बैठक मे उपस्थित रहे।