गंजबासौदा/ विदिशा जिले के समाजसेवी विकास पचौरी ने विगत सप्ताह भर अपने परिवार से दूर रहकर गंजबासौदा के नेहरू चौक पर रक्त परिक्षण शिविर लगाकर शहर वासियों का निशुल्क रक्त परीक्षण का कार्य कर रहे थे । उक्त रक्त परिक्षण शिविर का रविवार 8 मार्च को इस अभियान का लगभग 176000 रिकॉर्ड संख्या के साथ समापन किया गया । विदिशा के लग्नशील समाज सेवी विकास पचौरी ने पूर्व मे भी विदिशा के आसपास के 240 गांव में घर घर जाकर एवं जिला मुख्यालय पर 15 दिनों तक निशुल्क रक्त परीक्षण का अभियान चलाया था । जिसमें एक लाख 46 हजार के ऊपर रक्त परीक्षण किए थे ।अपने तय लक्ष्य 151000 रक्त परीक्षण को पाने के लिए विकास पचौरी ने गंजबासौदा में ऐक सप्ताह का रक्त परिक्षण शिविर आयोजित किया ।सप्ताह भर चले इस रक्त परिक्षण शिविर मे इन दिवसो के दौरान विकास पचौरी गंजबासौदा के नेहरू चौक पर अस्थाई कैंप लगाकर यहीं निवास कर रहे थे । इस अवधि मे वे अपने निवास भी नहीं गए । उन्होने रक्त परिक्षण शिविर में ही दिन रात निवास किया। विकास पचौरी ने गंजबासौदा में भी अलग-अलग रक्त समूह की एक डायरेक्टरी बनाने के उद्देश्य से लक्ष्य पूरा होने के बाद भी लगातार सप्ताह भर निशुल्क रक्त परीक्षण की प्रक्रिया को जारी रखा । इस कार्य मे गंजबासौदा के निवासियों का उन्हें भरपूर सहयोग मिला । 1 मार्च से गंज बासौदा के नेहरू चौक पर अभियान शुरू किया गया था जिसमें प्रथम दिवस दही 151000 के आंकड़े को पार कर लिया गया वही 7 मार्च को 2850 रक्त परीक्षण के साथ ही यह संख्या 171800 पर पहुंच गई। वहीं रविवार 8 मार्च को अंतिम दिन रक्त परिक्षण शिविर मे परिक्षण करवाने वालो की संख्या 176000 पहुंच गई जो कि अपने आप मे ऐक रिकॉर्ड है।
समाज सेवी विकास पचौरी ने रक्त परिक्षण शिविर लगा कर किया अदभुत कार्य