भोपाल/ कोराना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम भोपाल अपनी कार्य योजना के अनुसार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। भोपाल नगर निगम अपनी रणनीति के साथ ही शहर मे साफ सफाई के साथ ही सेनिटाइजेशन का काम भी कर रही हैं।
नगर निगम भोपाल शहर को कोराना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रखने एवं इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए दवाई का छिडकाव भी कर रही हैं।नगर निगम का अमला रात दिन अपनी कार्य क्षमता के अनुसार कार्य रत है । शहर मे वार्ड स्तर पर लगातार दवाई का छिडकाव किया जा रहा है।
भोपाल नगर निगम ने आज भी शहर मे कोराना वायरस संक्रमण को रोकने को लेकर वार्ड नम्बर 42 मे कोराना वायरस को नष्ट करने के लिए दवाई का छिडकाव किया।
वार्ड नम्बर42 मे वार्ड दरोगा नितेश चनाल अपने अमले के साथ कोराना वायरस संक्रमण को रोकने की दवाई का छिडकाव करवा रहे थे। निगम के विषेश दवा छिडकाव करनेवाले टेंकर ने अमर दाल मिल क्षेत्र में कोराना वायरस संक्रमण को रोकने वाली दवाई का छिडकाव किया। रहे थे।
कोराना वायरस संक्रमण को देखते हुए नगर निगम भोपाल ने गोविंद पुरा थाने के पास स्मार्ट सिटी कार्यालय मे कोराना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए वार रुम बनाया है। यहां से शहर की साफ सफाई की व्यवस्था की लगातार मानिटरिंग की जा रही हैं।