अशोका गार्डन पुलिस ने पास्को एक्ट में फरार इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार


भोपाल । थाना अशोका गार्डन के थाना प्रभारी का  सुदेश तिवारी के प्रभार संभालते ही विगत 5 महीने से  पास्को एक्ट के फरार  चल रहे आरोपी जिस पर पुलिस विभाग द्वारा 5000 का इनाम का घोषित किया गया था ।उसे थाना प्रभारी अशोका गार्डन पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। उक्त  फरार आरोपी नंदकिशोर उर्फ नंदू सुदामा बैतूल जिले का निवासी है और वर्तमान में कोलुआ अशोक गार्डन उमा विहार कॉलोनी में  निवास कर रहा था । पिडित लड़की भी  बेतूल जिले की निवासी है दोनों में पुरानी पहचान थी जिसका फायदा उठाकर नंद किशोर उर्फ नंदू ने युवती के साथ  दुष्कर्म किया था युवती ने 5 महीने पहले थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ 27/ 8/2019 को FIR दर्ज करवाई थी आरोपी तब से पुलिस के साथ आंख में चोली का खेल - खेल रहा था अशोक गार्डन पुलिस को सूचना मिली के नंदकिशोर सेमरा दुर्गा मंदिर के पास खड़ा है इस पर अशोक गार्डन थाना प्रभारी ने पुलिस टीम गठित कर घेरा बंदी कर के पास्को एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।