भोपाल/ऐक और शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।वहीं दूसरी ओर भोपाल पुलिस भी शहर में यातायात की दृष्टि से शहर की यातायात व्यवस्था को सृदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।
वेसे तो अतिक्रमण के कारण हमीदिया रोड पर यातायात बहुत ही मुश्किलों भरा रहता है। परंतु इस सबके विपरीत रविवार के दिन नगर निगम भोपाल की इस हमीदिया रोड पर विशेष कृपा रहती हे।जिसके कारण हमीदिया रोड पर अल्पना तिराहे से भोपाल टाकीज चौराहे तक अतिक्रमण कारियों को सडकों पर दुकाने लगाने खुली छूट दी जाती हैं जिसके चलते अल्पना तिराहे से भोपाल टाकीज चोराहे तक यहां वहां सडको पर बाजार सजा रहता है।और यहां पर आने वाले खरीदारी करने आने वाले लोगों के वाहन सडकों पर ही खडे कर यातायात व्यवस्था को अवरूद्ध कर दिया जाता हैं।
यहां विचारणीय बात यह हैं कि पुलिस यहां वहां सडक़ पर खडे वाहनों के विरुद्ध यदाकदा तो चालानी कार्यवाही करती हैं परन्तु सडक पर अवैध रूप से संचालित की जा रही इन दुकानों हटाया नहीं जाता। यातायात पुलिस द्वारा इन दुपहिया वाहन चालकों के साथ सडको पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकाने संचालित करनेवालो के विरूद्ध भी कार्यवाही करनी चाहिए। इन दुकानदारों पर विशेष कृपा क्यों ?
प्रशासन को इस मार्ग पर रविवार को हमीदिया रोड की सडको पर अवैध रूप से संचालित की जाने वाली दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही की जा कर यातायात को सुगम बनाने के लिए विशेष तौर पर नजर रखी जानी चाहिए।
नगर निगम भोपाल द्वारा भोपाल टाकीज चोराहे से सिंधी कालोनी पर लगने वाले इसी प्रकार के बाजार पर कार्यवाही के चलते ही भोपाल टाकीज से सिंधी कालोनी तक अब यह मार्ग अतिक्रमण मुक्त हो गया है।जिसके कारण यहां पर यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सुगम हो सकी है।