अपनी बेबाक छवि के रूप में जाने वाले शेरे भोपाल एंव मध्यप्रदेश सरकार के गैस राहत एंव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के केबिनेट मंत्री आरिफ अकील ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए एन.आर.सी.बिल को लेकर केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। श्री आरिफ़ अकील ने डाक्टर राहत इन्दौरी के बहुत ही मशहूर शेर *सभी का खून हैं शामिल इस मुल्क की मिट्टी में किसी के बाप का हिन्दुस्तान थोड़ी है * कहते हुए अपनी बात कह दी। मध्यप्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री श्री आरिफ़ अकील ने कहा कि हम यही रहें और यही रहेंगे। उन्होंने कहा कि आप मेरी बात को समझ सकते हो तो समझ लीजिए। मध्यप्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय ने प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री के इस बयान का जोरदार तरके से समर्थन किया है ।