आपकी सरकार आपके द्वार कार्य क्रम मे बरेली जाते समय रायसेन जिले के ग्राम शाहबाद तिलेंडी मे रूक कर ग्रामीण जनो से की मुलाकात

मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय निकाय मंंत्री श्री जयवर्धन सिंंह जी आज आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे  रायसेेन जिलेे के बाडी बरेेली विकास खंंड जाते हुुये शाहबाद तिलेेंडी गांव मे  जिला कांंग्रेस के जिला उपााध्यक्ष हाजी मजीद खान के निवास पर नगरीय निकाय मंंत्री जी का आमजनों ने फूूू मालाऔ से  भव्य स्ववागत किया  गया।जयवर्धन सिह जी ने आमजनों से  मुुुलाकात कर उनकी समस्याऔ को सुुना और निराकरण का भरोसा दिलाया।


इस अवसर पर रायसेन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुमताज खान विशेष रूप से नगरीय निकाय मंत्री श्री जयवर्धन  सिंह जी के  साथ उपस्थित थे।