सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले भेजे गए जेल

 


 सिवनी/ जिले मे अयोध्या फैसले के मामले को लेकर धारा  144  लागू होते हुए सोशल मिडिया  पर आपत्तिजनक पोस्ट करना आठ व्यक्तियों को भारी पड़ा जिनके विरुद्ध पुलिस और प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई उपरांत जेल भेज दिया गया है। थाना छपारा क्षेत्र के व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर ग्रुप एडमिन राधे गंजाम एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले शेर दिल रंजीत सिंह निवासी सिवनी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है। इसी तरह थाना कोतवाली सिवनी में राजेश चंद्र जैन निवासी आजाद वार्ड सिवनी ,ऐश्वर्य पोद्दार निवासी बुधवारी बाजार सिवनी ,विवेक उर्फ छोटू बघेल निवासी लूघरवाड़ा, पंकज जेठानी निवासी नेहरू रोड हनुमान मंदिर सिवनी तथा थाना केवलारी में राजा राज राजपूत निवासी डुंगरिया चौकी छिंदा तथा संतोष जंघेला बजरंग कॉलोनी केवलारी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।