रिटायर्ड आई.जी.की पत्नी को किया गया उनके ही आलीशान बंगले में बंधक नौकर नौकरानी ने कहा बेटे के थे निर्देश

भोपाल/ फतेहगढ़ निवासी रफी उर  ज़फर ने शाहजहांनाबाद थाने में शिकायत कर बताया था कि उनकी रिटायर्ड शिक्षिका बहन श्रीमती रजिया हसन एंव राना सुल्तान जो की ईदगाह हिल्स क्षेत्र में आलीशान मकान में रहती हैं। पिछले कई दिनों से उनके आलीशान मकान में ताला पढा हुआ है और दौनो बहनों से संम्पर्क नहीं हो पा रहा है। रफी उर जफर ने यह बात भी पुलिस को बताई कि श्रीमती रफिया हसन आयु लगभग 80 वर्ष जेेेल विभाग से


रिटायर्ड आई.जी. स्वर्गीय.ऐस.आर हसन की पत्नी हैं। रिटायर्ड आई.जी. स्वर्गीय एस. आर .हसन की वर्ष 1985  मे मृत्यु उपरांत से दौनों बहने यहां निवास कर रही हैं। शाहजंहानाबाद पुलिस ने त्वरित कायर्वाही करते हुए आलीशान मकान के नौकर लईक जो कि मकान मे नौकर का काम करता है  को मोबाइल के माध्यम से तलब किया किन्तु वह पुलिस को गुमराह करता रहा। शाहजहांनाबाद पुलिस ने  फौरन ही ईदगाह हिल्स के उस आलीशान मकान पर पहुंच कर किसी अनहोनी की  आशंका से पडोस के मकान की छत से उक्त आलीशान मकान में प्रवेश किया। जिसके उपरांत पुलिस ने लगातार लगभग 15 तालो को तोड़ने के बाद इस आलीशान मकान के ऐक कमरे में दो वृद्ध महिलाओं को जो बैसुध  बदहाल और बद हवास हालात में थी उन्हें कमरे में पाया।


इस आलीशान मकान की तलाशी मे ही एक कमरे से पुलिस  ने मकान के नौकर लईक एवं नौकरानी रूकमणी को छुपा हुआ पाया जिन्हें तत्काल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


आलीशान मकान के नौकर ने पुलिस को बताया कि रजिया हसन के सोतेले बेटे खालिद ने ही नौकर और नौकरानी को हिदायत दी थी कि इन दोनों बहनों को किसी से भी मिलने दिया जाये।और ना ही मकान में किसी को आने की इजाजत दी जाये।


श्रीमती रजिया हसन  के यह सोतेले पुत्र अपने परिवार के साथ अमेरिका में निवास करते हैं।और दो माह पूर्व ही अपने परिवार के पास अमेरिका गए है।