भोपाल/ शनिवार को अयोध्या मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को देखते हुए भोपाल पुलिस के उच्च अधिकारियों और भोपाल संभागायुक्त ने स्वयं सक्रिय रहकर नागरिकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। पुलिस के तमाम आला अधिकारी कर्मचारियों और प्रशासन की कडी निगरानी से शहर मे सौहार्दपूर्ण , एवं शांतिपूर्ण वातावरण रहा। शहर के लोगों ने भोपाल की गंगा जमनी तहजीब को बरकरार रखते हुए आपसी भाई चारे का महौल बनाए रखा।
पुलिस और प्रशासन की सक्रियता से शहर में रहा सौहार्द्र