प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया करतारपुर साहिब कारीडोर का उद्घाटन

भारतिय  सिख समुदाय को जिसका बेसब्री से इंतजार था वो ख्वाहिश 9 नवंबर को पूरी हो गई है. श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर भारत-पाकिस्तान के बीच की तल्खी बहुत कुछ हद तक समाप्त हो हुई हैं। शनिवार को करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोल दिया गया. इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश-उत्सव से पहले, इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना हम सभी के लिए दोहरी खुशी है।करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए पहले जत्थे मे आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री केप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू , सनी देओल, के साथ सिख समुदाय के बहुत से गणमान्यजनो ने भी करतारपुर साहिब के दर्शन किए।जत्थे के करतारपुर साहिब पहुचने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने मंत्रीयो के साथ पूर्व  स्वागत सत्कार किया।