म.प्र के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के प्रदेश के विकास के लिए दृढ़ निश्चय ही के कारण मध्यप्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने दुबई में अमीरात एयरलाइंस समूह के चैयरमेन एंव सी.ई.औ.श्री ऐच.ऐच.शेख ऐहमद बिन सईद अल मखदूम से मुलाकात कर इंदौर से दुबई के लिए अमीरात एयरलाइंस की हवाई सेवाएं प्रांरभ करने और अमीरात समूह द्वारा म.प्र.मे लांजिस्टीक हब का निर्माण करने के लिए विशेष तौर पर बात की है।
मध्यप्रदेश के व्यवसायिक शहर इंदौर को शीघ्र ही दुबई के लिए हवाई यात्रा का लाभ मिलेगा।