महाराष्ट्र / राज्य मे सरकार नहीं बनाएगी भारतीय जनता पार्टी । बी.जे.पी. नेता चंद्रकांत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि हम राज्य में अकेले सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है, इसलिए भारतीय जनता पार्टि महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाएऐगी । चन्द्र कांत पाटिल ने कहा कि बीजेपी से नाराज चल रही सहयोगी शिवसेना को राज्य में सरकार बनाने के लिए हम शुभकामनाएं देते हैं।
महाराष्ट्र मे.सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी में रविवार को दिनभर चली मेराथन बैठकों के दौर के बाद देवेंद्र फडणवीस बीजेपी नेताओं के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे. देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात कर कहा है कि बीजेपी अकेले दम पर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है।