मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के कुटीर ग्राम उधोग विभाग , नवीन ऊर्जा तथा नवीनीकरण विभाग के केबिनेट मंत्री श्री हर्ष यादव ने बेगलुरु मे यादव समाज के राष्ट्रीय अधीवेशन मे उपस्थित होकर सभा को संम्बोधित किया। साथ ही उन्होंने यादय समाज के इस अधीवेशन मे मध्यप्रदेश की सरकार की योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
बेगलुरु मे आयोजित समाज के अधीवेशन मे कमलनाथ सरकार के केबिनेट मंत्री श्री हर्ष यादय ने सभा को किया संम्बोधित