म.प्र.की आवाम को कमल नहीं कमलनाथ पर विस्वास

म.प्र. मे हाल ही  संम्पन्न हुए झाबुआ चुनाव में म.प्र.की आवाम ने  मुख्यमंत्री कमलनाथ की कार्य शैली से प्रभावित होकर झाबुआ से कांग्रेस प्रत्याशी कांन्ति लाल भूरिया को विजयी बना कर प्रदेश के मुख्यमंत्री एंव कांन्ति लाल भूरिया को दिपावली का बहतरीन उपहार भेंट किया है


झाबुआ चुनाव में कांग्रेस की जीत से यह भी स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश की आवाम कमलनाथ सरकार को स्थिर करना चाहती हैं।भा.ज.पा.की बार बार कांग्रेस  सरकार गिराने की धमकियों का भी प्रदेश की आवाम ने यह प्रतिकात्मक प्रति उत्तर दिया प्रतित होता है।


म.प्र.की आवाम प्रदेश मे कमल नही कमलनाथ को देखना चाहती हैं।


झाबुआ चुनाव मे मिली  जीत के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि म.प्र.की कांग्रेस सरकार चुनाव वचन पत्र मे किये गए प्रत्येक वादे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।सरकार ने वचन पत्र मे किए गए बहुत कुछ वादे पूरे भी किए हैं।वचन पत्र के प्रत्येक वचन को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा।